ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्र आंदोलनों के कारण अब अधिकारी और जिम्मेदार लोग अपने कार्यालय में बैठने में झिझक रहे हैं. आए दिन होने वाले छात्र आंदोलन के कारण विश्वविद्यालय का काम भी पिछड़ रहा है, लिहाजा अफसरों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
छात्र आंदोलन से प्रभावित हो रहा विश्वविद्यालय का काम, ऑफिस में बैठने से झिझक रहे अधिकारी - ग्वालियर
ग्वालियर के जीवीजी विश्वविद्यालय में लगातार हो रहे छात्र आंदोलनों के कारण विश्वविद्यालय के अधिकारी अपने कार्यालय में बैठने में झिझक रहे हैं. यहां पुलिस चौकी होने के बावजूद भी आए दिन कार्यालय में घेराव की घटनाएं होती रहती हैं.
जीवाजी विश्वविद्यालय में कभी NSUI तो कभी ABVP के छात्र समस्याओं को लेकर आंदोलन करते रहते हैं. फरवरी महीने में दो बार ऐसी स्थिति बन गई थी जब कुलसचिव को एनएसयूआई के छात्रों ने ना सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि उन्हें चूड़ियां, बिन्दी पहनाने की कोशिश की.
इसी तरह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को कुलसचिव के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की, लेकिन इस बार चैनल गेट पर ताला जड़ा होने के कारण उन्होंने उप-कुलसचिव केपी चौहान के कार्यालय में 3 घंटे तक धरना दिया, जिस कारण वहां चल रहे परीक्षा संबंधी काम भी प्रभावित हुआ.