मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह ने रिकॉर्ड समय में तय की 36 किमी दूरी, सीएम शिवराज ने दी बधाई

अंतरराष्ट्रीय पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह (International Para swimmer Satyendra Singh Lohia) ने धर्मतल से गेटवे ऑफ इंडिया (Dharmatal to Gateway of India) के बीच की 36 किमी दूरी सबसे कम समय में तय कर नया रिकॉर्ड बनाया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सत्येंद्र को बधाई दी है.

Para Swimmer Satyendra Singh Lohia
इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Nov 25, 2021, 11:49 AM IST

ग्वालियर। इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह (Para swimmer Satyendra Singh Lohia) ने एक बार फिर अपनी हिम्मत का लोहा मनवाया है, उन्होंने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात धरमतल से गेटवे ऑफ इंडिया तक 36 किलोमीटर लंबे चैनल को सबसे कम समय में पार कर नया मुकाम हासिल किया है. सत्येंद्र ने यह दूरी मात्र 10 घंटे 3 मिनट में तय की है. सत्येंद्र के अलावा इस चैनल में रीमो शाह स्विमर के अलावा दो नॉर्मल तैराक भी शामिल थे, लेकिन सत्येंद्र ने सबको पीछे छोड़ते हुए ये सफलता हासिल की है.

इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र को सीएम ने दी बधाई

सत्येंद्र की सफलता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र लोहिया को बधाई दी है. इससे पहले सतेंद्र अमेरिका में कैटलीना चैनल को 11 घंटे 35 मिनट में और इंग्लिश चैनल को 12 घंटे 26 मिनट में पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. वाटर स्पोर्ट्स में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें विक्रम अवार्ड से भी नवाजा है.

इंटरनेशनल पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह ने बनाया रिकॉर्ड

पैरा स्विमर सत्येंद्र ने मध्यप्रदेश को किया गौरवान्वित

गौरतलब है कि धर्मतल से गेटवे ऑफ इंडिया तक का एरिया बेहद ही खतरनाक है, इस एरिया में शार्क मछलियों का खतरा रहता है, इसके बावजूद भी सत्येंद्र (International Para swimmer Satyendra Singh Lohia) ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बार फिर ग्वालियर मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details