ग्वालियर। ग्वालियर यूनिवर्सिटी में आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर नकल के मामले सामने आते रहते हैं, जिसके लिए जीयू यूनिवर्सिटी के प्रबंधन ने पत्र जारी कर परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर आईपी एड्रेस को विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए थे. लेकिन, कॉलेजों की लापरवाही से लग रहा है कि इस बार भी परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से नहीं होगी.
नकल पर सख्त हुआ जीयू प्रबंधन, परीक्षा केन्द्रों में कैमरे लगाने के दिए निर्देश - लापरवाही
ग्वालियर यूनिवर्सिटी में आयोजित परीक्षा केन्द्रों पर नकल के मामले सामने आते रहते हैं, जिसके लिए जीयू यूनिवर्सिटी के प्रबंधन ने पत्र जारी कर परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर आईपी एड्रेस को विश्वविद्यालय की ईमेल आईडी पर भेजने के निर्देश दिए थे. लेकिन, कॉलेजों की लापरवाही से लग रहा है कि इस बार भी परीक्षाओं की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से नहीं होगी.
दरअसल, यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षाएं 15 मार्च से आरंभ होने वाली हैं, जिसमें लगभग 80 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे. वहीं इस परीक्षा की निगरानी के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले साल कॉलेज परिसर में कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए थे. हालांकि कॉलेजों ने अभी तक इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया है. कुछ कॉलेजों ने कैमरे लगवाए हैं तो उसका आईपी एड्रेस कॉलेज में जमा नहीं कराया है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने ऐसे केन्द्रों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है.
गौरतलब है कि अंचल की यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान नकल और फर्जी परीक्षार्थियों के होने के मामले सामने आते रहते हैं, जिसके लिए यूनिवर्सिटी की छवि लगातार धूमिल होती जा रही है. यूनिवर्सिटी नकल पर नकेल कसने के लिए कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन हर बार नाकाम साबित हो रही है. इसके लिए जीयू यूनिवर्सिटी ने कैमरे के लिए कॉलेजों को निर्देश दिए थे, जिसके बाद भी कई कॉलेज लापरवाही बरत रहे हैं.