रात में अकेले मिलने घर बुलाते हैं GRMC Gwalior के डीन! नर्सों ने CM शिवराज से की शिकायत
ग्वालियर के शासकीय गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में नर्सों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं इंदौर में नर्सों ने कॉलेज के संयुक्त संचालक आरकेएस धाकड़ पर नर्सों के उत्पीड़न और रात में अकेले में मिलने घर बुलाने आदि के गंभीर आरोप लगाए हैं. लिहाजा पीड़ित नर्सों के पक्ष में नर्सिंग एसोसिएशन ने अब प्रदेश भर में गजरा राजा कॉलेज के संयुक्त संचालक डॉक्टर धाकड़ के अलावा डीन अक्षय निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन पर नर्सों के आरोप
By
Published : Mar 12, 2023, 7:59 AM IST
|
Updated : Mar 12, 2023, 8:11 AM IST
ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन पर नर्सों के आरोप
इंदौर।ग्वालियर में डॉ आरकेएस धाकड़ और डीन अक्षय निगम के अधीनस्थ पदस्थ रही नर्सिंग ऑफिसर ने पत्रकार वार्ता के दौरान आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ग्वालियर पोस्टिंग के दौरान डॉक्टर धाकड़ ने कई बार उनसे अनैतिक मांग की और पर्सनली रात में घर आकर मिलने के लिए दबाव बनाया. जब नर्सिंग ऑफिसर ने यह बात नहीं मानी तो उनकी सैलरी रोक दी गई. इसके अलावा उन्हें तरह-तरह से परेशान किया गया. हाल ही में जब वे एमएससी नर्सिंग करने की अनुमति लेने पहुंची तब भी नर्सिंग ऑफिसर के साथ अनैतिक मांग को लेकर अभद्र व्यवहार किया गया.
मुख्यमंत्री से शिकायत
डॉक्टर के चलते कई नर्सों का हुआ तलाक: पीड़ित महिला ने बताया ''अवकाश लेने अथवा विभागीय आवश्यक कार्य के कारण अन्य नर्सों को भी इसी तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में धाकड़ की अनैतिक गतिविधियों के कारण वहां अन्य कई नर्सों का डिवोर्स हो चुका है. इस काम में उन्हें कॉलेज के डीन अक्षय निगम का संरक्षण रहता है, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन अब जबकि संयुक्त संचालक हर कीमत पर शोषण पर उतारू हैं तो मजबूरन इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं ग्वालियर संभाग आयुक्त को की गई है''.
CM से की अधिकारियों को हटाने की मांग: नर्सिंग ऑफिसर ने बताया ''इस मामले की शिकायत उनके साथ जिन नर्स ने की थी, अब उन्हें भी ट्रांसफर स्पष्टीकरण और पद से मुक्त कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके अलावा शिकायतकर्ता के वेतन संबंधी दस्तावेज और अन्य आवेदनों को भी गायब करवा दिया गया है. जिससे वह वेतन के अभव और विभागीय मनमानी के कारण आर्थिक संकट और मानसिक प्रताड़ना से जूझ रही हैं''. इधर पीड़ित नर्सों की परेशानी के मद्देनजर मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिएशन ने भी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लिहाजा नर्सिंग एसोसिएशन ने इस मामले में मुख्यमंत्री से दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है. नर्सिंग एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष राहुल जादौन के मुताबिक जब तक तक दोनोंं अधिकारियों पर कार्रवाई नहींं होती तब तक नर्सिंग एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन एवं चरणबद्धध हड़ताल जारी रहेगी. इधर इस मामले में संबंधित दोनों अधिकारियों से चर्चा करने की कोशिश की गई, लेकिन फिलहाल में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.
ऐसे उजागर हुआ मामला:दरअसल इंदौर के एमवाय अस्पताल से एमएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम पास करने के कारण नर्सिंग ऑफिसर ने अध्यन अवकाश के लिए जयारोग्य अस्पताल के अधिष्ठाता और संयुक्त संचालक आरकेएस धाकड़ से अनुमति की मांग की थी. लेकिन अन्य 17 नर्स को अध्ययन अवकाश की अनुमति देने के बावजूद नर्सिंग ऑफिसर को अनुमति देने से इनकार कर दिया. जब उसने व्यक्तिगत अनुरोध किया तो संबंधित अधिकारी रात में पर्सनली अपने घर आने की मांग करने लगे. इससे नाराज नर्सिंग ऑफिसर ने पूरी जानकारी इंदौर नर्सिंग एशोसिएशन के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है.