ग्वालियर।मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दरअसल पूरा मामला ग्वालियर के जलालपुर का है, जहां बदमाश बाइक चोरी करने की फिराक में थे, लेकिन मौके पर जब बाइक मालिक पहुंच गया, इस दौरान जब उसने बदमाशों से अपनी बाइक मांगी, तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया.
बाइक चुराकर भाग रहे बदमाशों ने रोकने पर युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - ग्वालियर जिला प्रशासन
ग्वालियर शहर में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दे कि, दिव्यांग नारायण पाल नाम का युवक महाराजपुरा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता है, शुक्रवार की सुबह युवक फैक्ट्री गया था, जहां उसने फैक्ट्री के बाहर बनी पार्किंग पर अपनी बाइक खड़ी कर दी थी, दोपहर 3 बजे के आसपास अज्ञात बदमाशों ने बाइक चुराने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई, तो पिंटू पार्क चौराहे पर एक मैकेनिक के पास लेकर पहुंचे, इस दौरान बाइक मालिक को किसी व्यक्ति ने उसकी बाइक चोरी होने की जानकारी दी, मौके पर पहुंचकर दिव्यांग युवक के द्वारा अपनी बाइक मांगने पर बदमाशों ने पहले उसकी डंडे से पिटाई कर दी, जब उसने बाइक नहीं छोड़ी, तो दोनों बदमाशों ने उसे गोली मार दी
फायरिंग के दौरान आसपास दहशत फैल गई, बदमाश भीड़ को एकजुट होता देख उसकी गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकले, फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.