ग्वालियर। शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में घर से मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम किया. आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी और आर्थिक सहायता को लेकर लोगों ने ये जाम किया. जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक मुन्नालाल गोयल के आश्वासन पर परिजनों ने चक्का जाम खोला. पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
घर से मंदिर जा रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत - आर्थिक सहायता
ग्वालियर में घर से मंदिर जा रहे एक बुजुर्ग की अनियंत्रित कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजन और लोगों ने आरोपी कार चालक के खिलाफ करीब एक घंटे तक चक्का जाम करके रखा.
दरअसल सिरोल पहाड़ी निवासी फूल सिंह जाटव घर से मंदिर के लिए निकले थे. तभी एक अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक घटना के बाद कार छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चक्का जाम किया. परिजनों ने आर्थिक सहायता के साथ कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. करीब 1 घंटे लगे जाम के बाद क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे और जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.