ग्वालियर। ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस अफसरों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महिला अपराध से जुड़े मामलों की प्राथमिकता के साथ जांच करने की बात कही. इस दौरान आईजी राजाबाबू ने पुलिस अधिकारियों के साथ महिला अपराधों की विवेचना को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर भी चर्चा की. बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को ताकीद दी कि महिला अपराध के मामलों में लापरवाही नहीं बरतें.
आईजी राजा बाबू सिंह ने कहा कि, महिला अपराधों से जुड़े मामलों की जांच भी महिला इंस्पेक्टर करें. जिन थानों में महिला सब इंस्पेक्टर नहीं हैं, वहां उनकी तैनाती सुनिश्चित की जाए. राजा बाबू ने बताया कि, निर्भया कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं से जुड़े अपराधों में विशेष सतर्कता और गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करेंगे राज्य से मुख्य सचिव
2 महीने बाद सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा पेश करेंगे, जिसमें बताना होगा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में पुलिस की जांच का तौर तरीका क्या है. यह भी बताना होगा कि, 2 महीने के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया जा रहा है अथवा नहीं.