मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IG राजा बाबू सिंह की अधिकारियों को नसीहत, महिला अपराध के मामलों में न बरतें लापरवाही - महिला अपराध

ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस अफसरों को नसीहत दी है. कि महिला अपराधों में लापरवाही न बरतें. पीड़िता की शिकायत तत्काल दर्ज की जाए. ऐसा नहीं होने पर लापरवाही करने वाले अफसरों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ig raja babu singh
आईजी राजा बाबू सिंह

By

Published : Jan 9, 2020, 7:33 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर रेंज के आईजी राजा बाबू सिंह ने पुलिस अफसरों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने महिला अपराध से जुड़े मामलों की प्राथमिकता के साथ जांच करने की बात कही. इस दौरान आईजी राजाबाबू ने पुलिस अधिकारियों के साथ महिला अपराधों की विवेचना को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर भी चर्चा की. बैठक के दौरान उन्होंने अफसरों को ताकीद दी कि महिला अपराध के मामलों में लापरवाही नहीं बरतें.

IG राजा बाबू सिंह की अधिकारियों को नसीहत

आईजी राजा बाबू सिंह ने कहा कि, महिला अपराधों से जुड़े मामलों की जांच भी महिला इंस्पेक्टर करें. जिन थानों में महिला सब इंस्पेक्टर नहीं हैं, वहां उनकी तैनाती सुनिश्चित की जाए. राजा बाबू ने बताया कि, निर्भया कांड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं से जुड़े अपराधों में विशेष सतर्कता और गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं.

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा पेश करेंगे राज्य से मुख्य सचिव

2 महीने बाद सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी सुप्रीम कोर्ट में अपना हलफनामा पेश करेंगे, जिसमें बताना होगा कि महिलाओं से जुड़े अपराधों में पुलिस की जांच का तौर तरीका क्या है. यह भी बताना होगा कि, 2 महीने के भीतर कोर्ट में चालान पेश किया जा रहा है अथवा नहीं.

महिला इंस्पेक्टर की कमी पर बोले राजा बाबू

आईजी राजा बाबू सिंह ने कहा कि, कई बिंदु और भी रखे गए हैं, जिनमें महिला अगर दुष्कर्म की शिकार हुई है, तो उसकी जांच भी महिला सब इंस्पेक्टर ही करेगी, ग्रामीण क्षेत्र के कई पुलिस थानों में महिला सब इंस्पेक्टर ही नहीं है. इसलिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि, वे महिला सब इंस्पेक्टरों की तैनाती थाने में सुनिश्चित करें. इसके लिए वे पुलिस मुख्यालय से संपर्क करें.

लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, वे पीड़ित का तुरंत ही इलाज करें और उसकी शिकायत दर्ज करें अन्यथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details