ग्वालियर।डबरा के सिंध नदी से लगातार रेत का अवैध खनन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्खनन पर रोक लगाने के लिए ग्वालियर डिवीजन आईजी अविनाश शर्मा और एसपी अमित सांघी सहित पुलिस टीम भेसनारी रेत खदान पहुंची. इसकी जानकारी माफियाओं को पहले ही लग गई थी, जिसके कारण वह पहले ही वहां से फरार हो गए.
रेत के अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने के लिए IG और SP ने की कार्रवाई
शहर के डबरा में सिंध नदी से लगातार अवैध खनन पर रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.
मामले की जानकारी देते ग्वालियर डिवीजन आईजी
अवैध रेत परिवहन करते आरोपी फरार, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
आईजी अविनाश शर्मा ने कहा कि रेत का अवैध उत्खनन डबरा में बिल्कुल नहीं चलने दिया जाएगा. जहां कहीं भी रेत खनन की सूचना मिल रही है, वहां पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. आगे भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.