ग्वालियर।प्रदेश में पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श शांतिधाम बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत ग्वालियर से की जा रही है. शांतिधाम में सर्व सुविधाओं के साथ-साथ शांतिधाम में वयस्कों की मृत्यु होने पर आश्रित परिवार को सरकारी योजना का लाभ तत्काल दिलाने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ग्वालियर जिला पंचायत सीईओ ने कहा है कि ग्रामीण इलाकों की 256 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 400 से अधिक गांवों में मौजूद श्मशानघाटों को एक महीने में आदर्श शांतिधाम के रूप में संवारकर पर्यावरण मित्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इन श्मशानघाटों पर हरियाली, पानी और सड़क के साथ बैठने के लिए बेंच और बारिश में जगह सूखी रखने के लिए शवदाह स्थल के चारो ओर पक्का फर्श बनाया जाएगा.