मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाथूराम गोडसे के 50 हजार चित्रों का अनावरण करेगी हिंदू महासभा - हिंदू महासभा

हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के चित्र का दौलत गंज स्थित कार्यालय में अनावरण किया, इस दौरान हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए.

Hindu Mahasabha releases Nathuram Godse portrait in Gwalior
नाथूराम गोडसे के चित्र का अनावरण

By

Published : Oct 28, 2020, 5:36 PM IST

ग्वालियर। हिंदू महासभा ने कभी अपने नेता रहे नाथूराम गोडसे के चित्र का दौलत गंज स्थित कार्यालय में अनावरण किया. इस दौरान हिंदू महासभा कार्यकर्ताओं ने गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हिंदू महासभा का कहना है कि अगले महीने 15 नवंबर को गोडसे की जयंती पर 50,000 चित्रों का पूरे मध्यप्रदेश में वितरण किया जाएगा.

नाथूराम गोडसे के चित्र का अनावरण

इसके पीछे हिंदू महासभा की सोच है कि गोडसे के बारे में लोगों को कम जानकारियां हैं. लोगों ने उनके बारे में पढ़ा नहीं, इसलिए उन्हें समाज में सही स्थान नहीं मिल पा रहा है. इसलिए हिंदू महासभा उनकी जयंती पर उनके चित्र बांटेगी और उनके बारे में समाज को बताएगी.

बता दें हिंदू महासभा हर साल गोडसे की जयंती मनाती है. तीन साल पहले हिंदू महासभा ने गोडसे की जयंती पर उनकी प्रतिमा का कार्यालय में अनावरण किया था, लेकिन राजनीतिक दलों के विरोध के कारण जिला प्रशासन ने इस प्रतिमा को जब्त कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details