ग्वालियर। पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए पथराव के विरोध में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाया. उन्होंने 12 जनवरी को विशाल मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया. हिन्दू महासभा की मांग है कि पाक हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए.
पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमले का विरोध, हिन्दू महासभा ने जलाया पाक का झंडा
पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए पथराव के विरोध में हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर नारेबाजी की.
हिन्दू महासभा ने शुक्रवार को गुरुद्वारा ननकाना साहिब में हुए पथराव के विरोध में पाटनकर बाजार चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाया. इस दौरान हिन्दू महासभा ने पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी भी की. कार्यक्रम का नेतृत्व आंनद माहौर ने किया, जबकि विशेष रूप से हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज मौजूद थे.
इस दौरान डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हिन्दू महासभा पाकिस्तान में हुए हिन्दू देवस्थान पर हमले से आहत है, इसीलिए पाक का झंडा जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने आगे चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया, तो 12 जनवरी को हिन्दू महासभा ग्वालियर में विशाल मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराएगी. डॉ. भारद्वाज ने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार तुरंत नागरिक संशोधन कानून लागू करे, ताकि पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक सुरक्षित भारत आ सकें.