ग्वालियर। प्रचंड गर्मी के बीच हुई बारिश से ग्वालियरवासियों को थोड़ी राहत मिली है, रुक रुककर हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिली है. बारिश के साथ ही तापमान में दो तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है. दो दिन पहले ग्वालियर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन ग्वालियर क्षेत्र में आंधी और तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
प्रचंड गर्मी के बीच ग्वालियर में झूम के बरसे बदरा, मौसम हुआ सुहाना
ग्वालियर में भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है, बारिश के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
बारिश का पानी
ग्वालियर के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. इसके साथ ही शहर में कई जगहों पर पेड़ गिरने की जानकारी है. तेज बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल रही. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक पंजाब, राजस्थान में द्रोणिका सिस्टम बनने से तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. यही वजह है कि इसका असर अन्य जिलों में भी देखने को मिला है.
Last Updated : May 30, 2020, 4:57 PM IST