ग्वालियर। नए साल की शुरुआत से पहले ही लगातार बढ़ती सर्दी के कारण अब हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालात यह हो चुकी है कि ओपीडी के साथ-साथ भर्ती मरीजों की संख्या 4 गुनी हो चुकी है. सबसे बड़ी अब चिंता की बात यह है कि कोरोना ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में यह हृदयाघात काफी खतरनाक होता जा रहा है. इसको लेकर कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और जाने माने डॉक्टर पुनीत रस्तोगी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि हार्टअटैक के बढ़ते मामलों के कारण क्या हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आपकी एक लापरवाही इस मामले में जानलेवा हो सकती है.
जरा सी चूक पड़ सकती है भारी:बता दे इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में सुबह शाम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. यही कारण है कि अब हार्टअटैक के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. हालात यह हैं कि ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जो हैरान करने वाले हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में जानी-मानी डॉ पुनीत रस्तोगी ने कहा है कि सर्दियों के समय लोगों को अपने हृदय की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है, अगर व्यक्ति इसमें थोड़ी सी चूक और लापरवाही या नजरअंदाज करता है तो कभी भी कुछ घट सकता है. इसलिए जरूरी है कि इस सर्दी के मौसम में लोगों को अपनी लाइफ स्टाइल और सतर्क रहना बहुत जरूरी है.