मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़े बाबू का छोटा हो गया मुंह! जब लोकायुक्त ने सरकारी दफ्तर में ही घूस लेते रंगेहाथ दबोचा - 1500 की रिश्वत लेते सरकारी बाबू गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. कनिष्ठ लेखा अधिकारी आवेदक से डिजिटल सिग्नेचर और वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था जिसपर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की.

Government babu arrested for taking bribe
रिश्वत लेते सरकारी बाबू गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2021, 6:50 AM IST

Updated : Aug 7, 2021, 7:35 AM IST

ग्वालियर।लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. कनिष्ठ लेखा अधिकारी आवेदक से डिजिटल सिग्नेचर और वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग की थी.

डिजिटल सिग्नेचर और वैरिफिकेशन के लिए मांगे थे 1500 रुपए


कनिष्ठ लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के एच एल सोमानी आईटीआई के कर्मचारी सुशील कुमार ने शिकायत की थी कि कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी राकेश गुप्ता उनसे स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए सिग्नेचर डिजिटल वेरिफिकेशन के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत दर्ज करने के बाद लोकायुक्त ने सुशील कुमार को एक रिकॉर्डर दिया.

कार्रवाई करती लोकयुक्त पुलिस

कुएं में जहरीली गैस का रिसाव, 3 किसानों की मौत, 2 घंटे की मशक्कत के बाद SDRF ने निकाले शव

डिजिटल सिग्नेचर और वैरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग

सुशील कुमार और राकेश गुप्ता के बीच रिश्वत की बातचीत रिकॉर्ड हो गई और आज जब सुशील कुमार रिश्वत देने राकेश गुप्ता के कार्यलय पर 1500 रुपये देने गए और उन्होंने उस पैसे दिए तो पहले से तैयार लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.लोकायुक्त ने राकेश गुप्ता की जेब से 1500 रुपए जब्त कर लिए.फिलहाल कनिष्ठ लेखा अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details