ग्वालियर।लोकायुक्त पुलिस ने आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. कनिष्ठ लेखा अधिकारी आवेदक से डिजिटल सिग्नेचर और वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत की मांग की थी.
कनिष्ठ लेखा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के एच एल सोमानी आईटीआई के कर्मचारी सुशील कुमार ने शिकायत की थी कि कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में पदस्थ कनिष्ठ लेखा अधिकारी राकेश गुप्ता उनसे स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप के लिए सिग्नेचर डिजिटल वेरिफिकेशन के नाम पर 1500 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. जिसकी शिकायत दर्ज करने के बाद लोकायुक्त ने सुशील कुमार को एक रिकॉर्डर दिया.