MP Poor Health System: मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग ग्वालियर में स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्थाओं और तकनीकियों का दावा करता है, वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन की पोल खोलता हुई और मानवता को शर्मसार करता हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो ग्वालियर के 1000 बिस्तर अस्पताल का बताई जा रहा है, हालांकि इस मामले में जब अस्पताल प्रबंधन की वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो वे भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए.
खस्ता हाल ग्वालियर के अस्पताल:ग्वालियर के 1000 बिस्तरीय अस्पताल में सर्व सुविधा होने की अस्पताल प्रबंधन दावे करता है, वहीं इन दावों को नकारती हुई एक तस्वीर वीडियो के रूप में सामने आई है. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए मुरैना जिले से इलाज की आस में आए मरीज को अस्पताल में इलाज तो दूर की बात है, यहां स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो सका. इसके बाद मरीज के परिजनों ने कंबल में झोली बनाकर अपने मरीज को उसमें लेटाया और यहां-वहां ले जाते हुए नजर आए, फिलहाल इसका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन की नाकामियों यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि मरीज को तुरंत इलाज देने के बजाय एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजते रहे और मरीज की गंभीर स्थिति को ना देखते हुए कतारों में लगकर उसे इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा.