मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Police Action: चोरी की दो वारदात का खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार, 11 लाख का सामान बरामद - 11 लाख का सामान बरामद

ग्वालियर पुलिस ने चोरी की दो वारदात का खुलासा कर चोरों से 11 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. 5 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर चोरों ने हीरे, सोना-चांदी के जेवरात उड़ाए थे.

Gwalior Two incidents of theft revealed
चोरी की दो वारदात का खुलासा 5 चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 27, 2023, 1:52 PM IST

5 चोर गिरफ्तार 11 लाख का सामान बरामद

ग्वालियर। पुलिस ने पिछले 10 दिन के भीतर हुईं दो बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए लगभग 11 लाख रुपए का सामान बरामद किया है. इन दोनों चोरी की वारदात में करीब 25 लाख रुपए का सोना-चांदी, नगदी एवं अन्य सामान उड़ाया गया था. पहले मामले में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल प्रदीप चौहान के घर बदमाशों ने सेंध लगाकर करीब 18 लाख से ज्यादा का माल उड़ा दिया था.

ऑटो में सवार होकर आए बदमाश :रिटायर्ड कर्नल के घर से ज्यादातर सोने-चांदी और हीरे की ज्वेलरी चोरी हुई थी. ऑटो में सवार होकर आए बदमाशों ने रिटायर्ड कर्नल के घर में सेंध लगाकर सनसनीखेज चोरी को अंजाम दिया था. इसमें कुल मिलाकर 18 लाख रुपए से ज्यादा का सामान चोरी किया गया था. इसमें से लगभग साढे़ 10 लाख रुपए का सामान बरामद कर लिया गया है. ऑटो चालक फरार है, जिसके पास हीरे के कुछ आभूषण हैं. पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक की गिरफ्तारी के बाद कुछ और माल मिल सकता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े चोर :ऑटो में सवार होकर आए इन बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिले थे. इसके आधार पर पुलिस ने ऑटो की पहचान की और बदमाशों का नाम-पता लगाया. वहीं, दूसरी घटना में 22 और 23 मार्च की दरमियानी रात पटेल नगर में एक घर में सेंध लगाकर लगभग 6 लाख रुपए से ज्यादा का माल उड़ाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से करीब 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया है. पुलिस को इन दोनों चोरी की घटनाओं में कुछ और आरोपियों की तलाश है. सभी आरोपियों के पकड़ में आने के बाद कुछ और माल की बरामदगी होने की संभावना है. एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से बदमाशों के नामों का खुलासा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details