ग्वालियर।भगवान कार्तिकेय के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु सालभर इंतजार करते हैं. रविवार रात 12 बजे कार्तिक पूर्णिमा की शुरुआत होते ही कार्तिकेय मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. 24 घंटे के लिए इस मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान कार्तिकेय के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि ग्वालियर के जीवाजी गंज में यह प्रदेश का इकलौता कार्तिकेय स्वामी मंदिर है. इस मंदिर के पट साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन खुलते हैं.
ये किवदंती प्रचलन में :ये किवदंती है कि पूर्णिमा के अलावा अन्य दिन कार्तिकेय भगवान दर्शन करने वाली महिलाएं विधवा हो जाती हैं तो वहीं दर्शन करने वाला पुरुष सात जन्मों तक नरक में जाता है. इसलिए साल में सिर्फ एक बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान कार्तिकेय के दर्शन किए जाते हैं. पट खुलने के बाद पुजारी ने मंदिर की साफ सफाई की. इसके बाद भगवान कार्तिकेय का श्रंगार और अभिषेक किया. सोमवार को सुबह जैसे ही श्रद्धालुओं के लिए पट खुले तो उसके बाद यहां भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा. यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि भगवान कार्तिकेय के दरबार में आने वालों की मन्नत पूरी होती है. कार्तिकेय के दर्शन करने से घरों में खुशहाली और सुख शांति बनी रहती है.