ग्वालियर।जिले के भितरवार जनपद में संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ आठ लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत ने 2 महीने पहले 27 अक्टूबर को भितरवार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद में पदस्थ एक महिला सहित आठ शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र और अंक सूची के सहारे नौकरी पाई है. इन लोगों के दस्तावेजों की जांच की जाए. पुलिस ने जब संदिग्ध शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की तो संभवत मुरैना, नरसिंहपुर और ग्वालियर की डाइट से इनमें से किसी भी शिक्षक को अंक सूची या अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे. Gwalior Case Against 8 Fake Teachers.
इन शिक्षकों पर गिरी गाज: प्रथम दृष्ट्या मामला सिद्ध होने पर भितरवार पुलिस ने धर्मेंद्र यादव, बृजेंद्र रावत, भगवत शरण शर्मा, अनिल पाठक, अरविंद राणा, सतीश रजक, कृष्णपाल यादव, फूलवती रजक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है ''जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.''