मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में बड़ा खेल! फर्जी दस्तावेजों से शिक्षकों ने पाई नौकरी, उठा ली लाखों की सैलरी, महिला सहित 8 लोगों पर केस - ग्वालियर में 8 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस

Gwalior Got Job Fake Documents: मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षक भर्ती का खेल जारी है. ताजा मामला ग्वालियर जिले के भितरवार से सामने आया. जहां फर्जी डाक्यूमेंट के दम पर 8 शिक्षकों नौकरी करते रहे और सैलरी पाते रहे. खुलासा होने पर पुलिस ने 8 टीचर्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

Case against 8 fake teachers in Gwalior
ग्वालियर में 8 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 6:53 AM IST

ग्वालियर में 8 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ केस

ग्वालियर।जिले के भितरवार जनपद में संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ आठ लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन लोगों के खिलाफ आरटीआई कार्यकर्ता गौरीशंकर राजपूत ने 2 महीने पहले 27 अक्टूबर को भितरवार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जनपद में पदस्थ एक महिला सहित आठ शिक्षकों ने फर्जी प्रमाण पत्र और अंक सूची के सहारे नौकरी पाई है. इन लोगों के दस्तावेजों की जांच की जाए. पुलिस ने जब संदिग्ध शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की तो संभवत मुरैना, नरसिंहपुर और ग्वालियर की डाइट से इनमें से किसी भी शिक्षक को अंक सूची या अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए थे. Gwalior Case Against 8 Fake Teachers.

इन शिक्षकों पर गिरी गाज: प्रथम दृष्ट्या मामला सिद्ध होने पर भितरवार पुलिस ने धर्मेंद्र यादव, बृजेंद्र रावत, भगवत शरण शर्मा, अनिल पाठक, अरविंद राणा, सतीश रजक, कृष्णपाल यादव, फूलवती रजक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज बनाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल किसी भी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है ''जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.''

Also Read:

इंदौर में बकरे हुए चोरी: इंदौर में चोर मटन की दुकान के पीछे बंधे हुए 10 बकरों को चोरी कर ले गए. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है. दरअसल मामला भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित ऐश्वर्या गार्डन के नजदीक का है. दुकानदार मटन की दुकान के पीछे बाड़े में 10 बकरों को बांधकर रात में दुकान को बंद कर घर चले गए थे. जब वह सुबह लौटे तो देखा कि बाड़े से बकरे गायब हैं. उन्हें भारी मात्रा में मटन की सप्लाई करना थी. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और सारी बात बताई. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर टीम गठित कर बकरा चोर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details