ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियरमें शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा कार्यक्रम से ठीक पहले शहर से सटे बरेठा का पुरा में पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हो गया और गोलियां चल गई. शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बरेठा का पुरा में पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे सामुदायिक भवन को लेकर वहां रहने वाले दो पड़ोसियों में आपस में झगड़ा हो गया. दोनों परिवारों के बीच जमकर पथराव हुआ और गोली भी चलाई गई. इसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों का उपचार के लिए जयारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
पंचायत भवन का निर्माण को लेकर विवाद:दरअसल निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के पास में ही कुशवाह और गौड़ परिवार रहते हैं. गौड़ परिवार का कहना है कि ''उनके शौचालय को तोड़कर पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने पंचायत भवन के कॉलम और चिनाई को शनिवार सुबह हटा दिया. इसे लेकर कुशवाह समाज के लोग आक्रोशित हो गए. दोनों परिवारों में कहासुनी के बीच गाली गलौज और पथराव होने लगा. अपने-अपने घर की छतों पर चढ़कर इन पड़ोसियों ने आपस में एक दूसरे पर पत्थर फेंके.'' कुशवाह समाज के लोगों का कहना है कि ''गौड़ समाज के लोगों ने उन पर गोली भी चलाई हैं.'' फिलहाल पुलिस तथ्यों की जानकारी हासिल कर रही है लेकिन यह पता नहीं चला है कि महिला और पुरुष गोली से घायल हुए हैं अथवा पथराव से वो चोटिल हुए हैं.