ग्वालियर।तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि के बयान का विरोध हिंदू संगठन लगातार कर रहे हैं. इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल शौर्य यात्रा का आयोजन कर रहा है. यह शौर्य यात्रा ग्वालियर चंबल संभाग में 9 सितंबर से शुरू होकर 14 सितंबर तक आयोजित होगी. जिसका समापन जीवायएमसी क्लब में एक सभा के साथ होगा. इसमें सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता बाइक कार और रथ के ऊपर सवार होंगे. इस शौर्य यात्रा का अलग-अलग स्थान पर हिंदू समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा.
हिंदुओं को एकजुट करने की कोशिश:बजरंग दल के प्रांत संयोजक सुशील सुडे़ले ने पत्रकार वार्ता में कहा कि "जिस तरह से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने हिंदू समाज को डेंगू की तरह खतरनाक बताया है और उसका खात्मा करने की बात कही है. उससे कहीं न कहीं सनातन संस्कृति पर चोट पहुंचाने की उन्होंने कोशिश की है. हिंदुओं पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यही हाल पश्चिम बंगाल में भी है. वहां भी हिंदुओं पर अन्याय एवं अत्याचार बढ़ता जा रहा है. इसी को लेकर विभिन्न वर्ग और समुदाय में बैठे हिंदुओं को इकट्ठा कर बजरंग दल एक शौर्य यात्रा का आयोजन कर रहा है. इसके जरिए हिंदुओं को एकजुट करने की उसकी कोशिश है."