ग्वालियर। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली की तरफ़ से ग्वालियर आई गोंडवाना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 38 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की चांदी बरामद की है. चांदी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों लोग हाथरस के रहने वाले हैं और सागर के एक सराफा करोबारी को ये चांदी सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है.
दस्तावेज पेश नहीं कर सके :आरपीएफ के थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रेन नम्बर 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा से लाखों रुपये कीमत की चांदी की खेप लेकर चढ़े हैं. इस सूचना के बाद आरपीएफ थाना और विभाग की क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालियर पहुंचते ही मुखबिर द्वारा बताई गई बोगी की घेराबंदी करके तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमे काफी मात्रा में चांदी मिली. हिरासत में लिए गए लोग इस चांदी की खरीद के दस्तावेज पेश नहीं कर सके. आरपीएफ ने चांदी के बारे में पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए राजवीर सिंह, सियाराम सिंह और शाहिद खान कोई जवाब नहीं दे सके.