मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से आ रही ट्रेन में सराफा कारोबारियों की ग्वालियर आरपीएफ ने ली बैगों की तलाशी तो चौंके

ग्वालियर में गोंडवाना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 38 लाख से ज्यादा कीमत की चांदी बरामद की है. चांदी के साथ 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये लोग चांदी के दस्तावेज पेश नहीं कर सके.

Gwalior RPF action
ट्रेन से 38 लाख की चांदी जब्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 1:20 PM IST

ट्रेन से 38 लाख की चांदी जब्त

ग्वालियर। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने ग्वालियर में बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली की तरफ़ से ग्वालियर आई गोंडवाना एक्सप्रेस से आरपीएफ ने 38 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की चांदी बरामद की है. चांदी के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों लोग हाथरस के रहने वाले हैं और सागर के एक सराफा करोबारी को ये चांदी सप्लाई करने के लिए जा रहे थे. आरपीएफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

दस्तावेज पेश नहीं कर सके :आरपीएफ के थाना प्रभारी संजय कुमार आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग ट्रेन नम्बर 22182 गोंडवाना एक्सप्रेस में मथुरा से लाखों रुपये कीमत की चांदी की खेप लेकर चढ़े हैं. इस सूचना के बाद आरपीएफ थाना और विभाग की क्राइम ब्रांच की टीम ने ग्वालियर पहुंचते ही मुखबिर द्वारा बताई गई बोगी की घेराबंदी करके तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनके बैग की तलाशी ली गई तो उसमे काफी मात्रा में चांदी मिली. हिरासत में लिए गए लोग इस चांदी की खरीद के दस्तावेज पेश नहीं कर सके. आरपीएफ ने चांदी के बारे में पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए राजवीर सिंह, सियाराम सिंह और शाहिद खान कोई जवाब नहीं दे सके.

ये खबरें भी पढ़ें...

जीएसटी टीम को बुलाया :टीआई आर्य ने बताया कि तीन संदिग्ध लोग मिले, इनके पास तीन संदिग्ध बैग भी मिले. जिनकी तलाशी लेने पर इनमे चांदी भरी हुई मिली. इनको बैग सहित थाने लाया गया. वहां चांदी को तौल कराई गई, जो 59 किलो 821 ग्राम निकली. जिसकी बाजार की कीमत 38 लाख 33 हजार बताई गई है. आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीएसटी अफसरों को भी बुला लिया. पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे तीनों हाथरस के रहने वाले हैं और चांदी लेकर मथुरा स्टेशन से बैठे थे. यह चांदी लेकर सागर जा रहे थे. वहां इसको वहां के व्यापारियों में सप्लाई करनी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details