मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, पांच वाहन जब्त

अवैध रेत से भरे पांच वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. आरोपी सिंध नदी से रेत का खनन कर इसे बेचने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया.

Five vehicles seized
पांच वाहन जब्त

By

Published : Feb 23, 2021, 7:13 PM IST

ग्वालियर। रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस और खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरे पांच वाहनों को जब्त किया है. माफिया रेत का खनन कर इसे बेचने के लिए जा रहे थे. तभी पुलिस ने दबिश देकर वाहनों को जब्त किया. हालांकि वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश की जा रही है.

अमित सांघी, एसपी
  • रेत माफिया पर कार्रवाई

झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी. कि सिंध नदी से अवैध खनन कर रेत को वाहनों से लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर विक्की फैक्ट्री के सामने पुलिस ने वाहनों को रोका. इसी दौरान सभी वाहन चालक मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने वाहनों को जब्त कर थाने में रखा है. पांचों वाहन चालक संजय पाल, गजेंद्र पाल, कमल किशोर बघेल और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details