ग्वालियर। शहर मे आये दिन बच्चा चोर के शक में लोगों को पीटने की आधा दर्जन से अधिक वारदात हो चुकी हैं. पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी करने के बावजूद वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. गांव बहोड़ापुर मे पुलिस ने ऐसे 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमे से तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
बच्चा चोरी के शक में कई बेगुनाह भीड़ के गुस्से का शिकार एसपी ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि बिना तस्दीक किये किसी का जीवन खतरे में नहीं डालें और पुलिस को सबसे पहले सूचित करे ना कि कानून को अपने हाथ में लें उन पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.
गुढा गुडी के नाका क्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले रमेश जैन नाम के शख्स को लोगों ने बच्चा चोर समझकर खंभे से बांधकर पीटा था, जबकि यह उस बच्चे की शरारत थी जिसने आसपास मौजूद लोगों को रमेश पर खुद को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया था, जबकि बच्चे की मां का कहना है कि उनका बेटा 3-3 दिन तक घर नहीं आता है.पुलिस ने तस्दीक करने के बाद रमेश जैन को छोड़ दिया.
बहोड़ापुर इलाके में बाइक पर जा रहे एक साधु और उसके दो शिष्यों को भीड़ ने बुरी तरह पीटा और उन्हें लहुलुहान कर दिया. पुलिस बमुश्किल इन लोगों को भीड़ से बचा सकी.इसके अलावा 2 महिलाओं को पीटे जाने की घटना भी सामने आई है एडवाइजरी जारी होने के बावजूद लोगों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. जीवाजी गंज और बहोड़ापुर में भी महिला पुरुषों की जमकर मारपीट की गई.