मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में फायरिंग, 6 आरोपी गिरफ्तार - Bullet fired in old enmity

ग्वालियर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिजौली गांव में तीन दिन पहले पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी थी. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Police arrests six accused for firing on each othe
पुरानी रंजिश के चलते एक दूसरे पर फायरिंग करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 3, 2020, 1:02 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के बिजौली गांव में 30 अप्रैल को पुरानी रंजिश के चलते एक दूसरे पर फायरिंग करने वाले छह आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कट्टा बंदूक सहित असलहे बरामद किए हैं.

दरअसल बिजौली गांव में तीन दिन पहले बिजौली में रहने वाले महेंद्र जाटव और पुरुषोत्तम खटीक के बीच पुरानी रंजिश पर खूनी भिड़ंत हो गई थी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए थे बाद में आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में महेंद्र जाटव, दीपक जाटव, पुरुषोत्तम खटीक, दयाराम और मनीष खटीक को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 12 बोर की बंदूक और 315 बोर का कट्टा सहित सरिया लाठी भी बरामद की हैं. दोनों ही पक्षों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details