ग्वालियर। पुलिस ने उड़ीसा से ट्रक के एक गुप्त केबिन में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला उजागर किया है. इस सिलसिले में अंतर्राज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक 5000 रुपये का इनामी भी है जिस पर ग्वालियर के ही घाटीगांव इलाके में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था. यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर उत्तरी भारत के कई राज्यों में इसे सप्लाई करते थे. पुलिस ने इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार कर स्कार्पियो जीप एंव ट्रक को बरामद किया है. करीब 467 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है.
फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील: वरिष्ठ अधिकारियों ने इस गैंग को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस ने बरेठा टोल नाके के पास से ट्रक और एक स्कॉर्पियो कार जप्त की है. गिरफ्तार मुख्य सरगना वीरेंद्र उदैनिया फ्लाइट से उड़ीसा जाकर गांजे की डील करता था और पैसे देकर वापस आ जाता था. इस गांजे को लाकर तस्कर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मैनपुरी और अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
ट्रक के अंदर चेम्बर में रखा था गांजा: दरअसल पुलिस अधीक्षक को मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर उड़ीसा से ट्रक में गांजा लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहे हैं और एक स्कार्पियो कार ट्रक के आगे चल रही है. इस पर क्राइम ब्रांच और थाना महाराजपुरा पुलिस की टीमों को लक्ष्मनगढ़ पुल एबी रोड बाईपास पर पकड़ने के लिए पहुंचाया गया. जहां एक स्कॉर्पियो कार और ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. जिसकी घेराबंदी कर ट्रक और स्कॉर्पियो को पकड़ा. स्कॉर्पियो और ट्रक में बैठे चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. जब ट्रक के पीछे झांक कर देखा तो वह खाली था. जिसकी बारीकी से जांच की तो केबिन के पीछे एक गोपनीय चेम्बर मिला. जिसे खोलते ही पुलिस के होश उड़ गए उसके अंदर 50 लाख कीमत का 467 किलो गांजा रखा हुआ था.