ग्वालियर। ग्वालियर के डीएफओ ऑफिस में सरकारी दस्तावेजों का चोरी का मामला सामने आया है. जिले के वन मंडल अधिकारी दफ्तर के व्यय शाखा से जो दस्तावेज चोरी हुए हैं. वह वन विभाग के अहम दस्तावेज हैं. हैरानी की बात तो यह है कि ग्वालियर का डीएफओ ऑफिस शहर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर में है. जहां उसके ठीक सामने ग्वालियर के एसपी का कार्यालय है. आसपास बड़े-बड़े सरकारी दफ्तर भी हैं. यह चोरी दफ्तर के पीछे वाले हिस्से से खिड़की काटकर की गई है. इसमें दस्तावेज़ों से भरे हुए करीब 25 से 30 बंडल चुराए गए हैं.
हालांकि, वन विभाग की ओर से यह भी बताया गया है कि यह सभी दस्तावेज पहले से ही ऑडिट एंट्री कर लिए गए थे. बावजूद इसके इनका चोरी होना समझ से बाहर है. फिर भी घटना की जांच कराई जा रही है. जानकारी ऐसी भी मिली है कि जो दस्तावेज चोरी हुए हैं. उनमें जांच से जुड़े कई अहम फाइल हैं. जिनकी चोरी में विभाग के किसी कर्मचारी के होने की शंका जताई गई है. पुलिस ने घटना पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.