ग्वालियर।पीएमटी और व्यापम फर्जीवाड़ा रैकेट के खुलासे के बावजूद अभी भी लोग पैसों के लालच में फर्जी परीक्षार्थी बनने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला बुधवार को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय में सामने आया. जिसमें बिहार के बेगूसराय जिले के वीरपुर से परीक्षा देने आई महिला को पकड़ा गया. ये महिला अपने भाई के साथ बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने यहां आई थी. पर्यवेक्षक ने फोटो मिसमैच होने के बाद उससे पूछताछ शुरू की. डमी परीक्षार्थी पूजा कुमारी ने पहले तो पर्यवेक्षक को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच्चाई कबूल कर ली. वह सुचिता कुमारी के स्थान पर परीक्षा दे रही थी.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तारःफर्जी परीक्षार्थी बनने के लिए उसके भाई अनिमेष चौधरी ने बिचौलिए की भूमिका निभाई थी. बीएड परीक्षा में शामिल होने के लिए यह सौदा कितने पैसों में तय हुआ था, इसका खुलासा करने में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल केंद्र अध्यक्ष की शिकायत पर झांसी रोड थाना पुलिस ने धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है.