ग्वालियर। जिले के बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद, उसकी साली की तरफ से प्रताडना का आरोप लगाते हुए जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो थाना प्रभारियों सहित 14 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का आपराधिक केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में मुख्य आरोपी पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत अभी फरार है. पुलिस ने विक्रम रावत की हत्या में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर ₹10000 का इनाम भी घोषित किया है.
आपको बता देंकि विक्रम रावत की साली आरती ने कल शाम कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था. उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे जेएएच में भर्ती कराया गया था. जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया था. इसमे हंगामा भी हुआ और पुलिस ने 14 लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. इसमें अशोकनगर और पोरसा थाने के टीआई और हत्या के मामले में फरार मुकेश रावत के नाम भी शामिल है.
Vikram Rawat Murder Case: बन्हेरी सरपंच विक्रम हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई, दो TI के नाम शामिल, एक PF कमिश्नर भी फरार, जानें पूरा मामला - Two TI is prime accused in sarpanch murder case
ग्वालियर के बन्हेरी सरपंच विक्रम रावत की हत्या के बाद साली के खुदकुशी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इसमें पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए, थाना प्रभारियों समेत 14 लोगों पर मामला दर्ज करा कार्रवाई शुरु कर दी है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2023, 7:52 PM IST
|Updated : Oct 28, 2023, 7:57 PM IST
ये भी पढ़ें...
- Shahdol Crime News: प्रेमिका से शादी करने से पहले अमीर बनने का सपना, गाड़ी-बंगले की चाहत में नाबालिग बना अपराधी
- Indore Road Accident: दोस्त का बर्थडे मानने जा रहे बाइक सवारों को वाहन ने मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
एडिशनल एसपी शर्मा ने बताया था कि बन्हेरी के सरपंच की जो हत्या की गई थी, उनकी साली हत्या के बाद से ही वह मानसिक रूप से बहुत परेशान थी. कल उसने डिप्रेशन में कोई जहरीली वस्तु खा ली. हालत बिगड़ने पर परिवारजनों ने उसे हॉस्पिटल में लाकर भर्ती कराया था, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुकेश रावत पर इनाम बढ़ाकर ₹10000 कर दिया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. इसके साथ ही आरती रावत की सुसाइड मामले में 14 लोगों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है.