ग्वालियर।शहर में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को दूसरी शादी के झांसे में मोटी रकम गंवानी पड़ी. एक मेट्रिमोनियल साइट पर उपनगर मुरार में रहने वाले हीरालाल खटीक ने संपर्क किया. उसकी पहली पत्नी का देहांत हो चुका है. उसका एक बेटा भी है. हीरालाल अपने बेटे और घर की देखभाल के लिए दूसरी शादी करना चाह रहा था. शादी कराने का दावा करने वाली मैरिज ब्यूरो ने हीरालाल से नवंबर में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3300 रुपये झटक लिए. इसके बाद दिसंबर में भी उससे कुछ रकम ऐंठी गई.
ऐसे हुआ ठगी का अहसास :इसके बाद जो महिला मैरिज ब्यूरो के नाम से हीरालाल से संपर्क कर रही थी, उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया. यहां तक कि व्हाट्सएप पर होने वाली चैटिंग भी ब्लॉक हो गई. तब हीरालाल को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. अब उसने मैरिज ब्यूरो के नाम पर शादी का झांसा देने वाली इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित व्यक्ति ने जनसुनवाई के दौरान एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया.