ग्वालियर।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2023 और 2025 के निर्वाचन के लिए मतदान 20 अप्रैल को होगा. साथ ही मतदान केंद्र पर मतदाता के स्वागत के लिए कारपेट बिछाया जाएगा और 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके मतदाताओं का स्वागत भी मतदान केंद्र पर किया जाएगा. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं चुनाव को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
20 अप्रैल को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन मतदानःग्वालियर के हाईकोर्ट, डिस्टिक कोर्ट और फैमिली कोर्ट सहित अन्य कोर्टों में इन दिनों नजारा कुछ अलग है, जहां वकील चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. दरअसल 20 अप्रैल को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान होना है और प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को कोर्ट में प्रत्याशी समर्थन जुटाने में जुटे हुए हैं. चुनाव में जीतने के बाद एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट, बार और बेंच के बीच कोआर्डिनेशन बैठाना और चिन्हित 25 प्रकरण, नई डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वकीलों के लिए बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधा दिलाने का वादा प्रत्याशी अपने साथी मतदाता वकीलों से कर रहे हैं.