ग्वालियर में 33 केवी के विद्युत स्टेशन में भीषण आग
ग्वालियर।एमपी के ग्वालियर में एक बड़े विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई. लगभग दो घण्टे बीत जाने और कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के चलते ग्वालियर के लगभग एक लाख घरों में अंधेरा छाया हुआ है. आग लगने की घटना शाम पांच बजे हुई. आग लगने की यह घटना उप नगर ग्वालियर के शर्मा फार्म के पास स्थित 33 केबी विद्युत सब स्टेशन पर हुई है. यह इलाका ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर है जो मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी हैं. आग लगने की सूचना लगते ही बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को खबर दी. फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है.
एक लाख घरों की बिजली सप्लाई ठप्प:अधिकारी कह रहे हैं कि "आग लगने की वजह का पता जांच के बाद ही लग सकेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो कचरे के जरिये पूरे पॉवर हाउस में फैल गई. इस अग्निकांड के चलते ग्वालियर के लगभग एक लाख घरों की बिजली पिछले तीन घण्टे से बंद पड़ी है. बचाव कार्य में लगे लोगों का कहना है कि "रिमझिम बारिश और खराब मौसम के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसके कारण यहां से सप्लाई होने वाली बिजली की आपूर्ति बन्द कर दी गई है. फिलहाल इसके चालू होने की भी संभावना नहीं है. क्योंकि स्टेशन में सब कुछ पूरी तरह से जल चुका है. इसके कारण लगभग तीन किलोमीटर इलाके के एक लाख घरों की बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी हुई है.