मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior News: ग्वालियर के 33 केवी के विद्युत स्टेशन में लगी भीषण आग, एक लाख घरों की बिजली हुई गुल

ग्वालियर के 33 केवी के विद्युत स्टेशन में भीषण आग लग गई. जिसके कारण एक लाख घरों में बिजली गुल हो गई है. दमकल कर्मी ने आग बूझाने में जुटी हुई है.

Major fire in Gwalior power station
ग्वालियर विद्युत स्टेशन में भीषण आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 10:55 PM IST

ग्वालियर में 33 केवी के विद्युत स्टेशन में भीषण आग

ग्वालियर।एमपी के ग्वालियर में एक बड़े विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग लग गई. लगभग दो घण्टे बीत जाने और कड़ी मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के चलते ग्वालियर के लगभग एक लाख घरों में अंधेरा छाया हुआ है. आग लगने की घटना शाम पांच बजे हुई. आग लगने की यह घटना उप नगर ग्वालियर के शर्मा फार्म के पास स्थित 33 केबी विद्युत सब स्टेशन पर हुई है. यह इलाका ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में आता है, जहां से बीजेपी विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर है जो मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री भी हैं. आग लगने की सूचना लगते ही बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को खबर दी. फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां मौके पर लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है.

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

आग का तांडव: भीषण गर्मी में आग से मच रही तबाही, बैतूल और शहडोल के जंगलों में लगी आग

Congress Van Adhikar Yatra: कांग्रेस वनवासियों को बताएगी उनके अधिकार, कमलनाथ ने वन अधिकार यात्रा को दिखाई हरी झंडी

एक लाख घरों की बिजली सप्लाई ठप्प:अधिकारी कह रहे हैं कि "आग लगने की वजह का पता जांच के बाद ही लग सकेगा, लेकिन प्रथम दृष्टया लग रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी जो कचरे के जरिये पूरे पॉवर हाउस में फैल गई. इस अग्निकांड के चलते ग्वालियर के लगभग एक लाख घरों की बिजली पिछले तीन घण्टे से बंद पड़ी है. बचाव कार्य में लगे लोगों का कहना है कि "रिमझिम बारिश और खराब मौसम के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत हो रही है. इसके कारण यहां से सप्लाई होने वाली बिजली की आपूर्ति बन्द कर दी गई है. फिलहाल इसके चालू होने की भी संभावना नहीं है. क्योंकि स्टेशन में सब कुछ पूरी तरह से जल चुका है. इसके कारण लगभग तीन किलोमीटर इलाके के एक लाख घरों की बिजली सप्लाई ठप्प पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details