ग्वालियर। जिले में विकास का रोड मैप तैयार करने के लिए आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ऑनलाइन जुड़ने वाले थे, लेकिन कई घण्टों तक बिजली नहीं आई तो मंच से ही कलेक्टर ने फोन लगाकर बिजली कंपनियों के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें, खुद उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर से ही हैं.
क्या है पूरा मामला:दरअसल, ग्वालियर के बाल भवन में प्रबुद्ध जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. यहां रिटायर अफसर, रिटायर जज, प्रोफेसर और कई क्षेत्र के सम्मानित लोग पहुंचे थे. आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे होना था. इतने में बिजली गुल हो गई. इसके बाद जेनरेटर के सहारे कार्यक्रम शुरु कराया गया. आयोजन में भाग लेने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी, वीके सारस्वत, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें... |