ग्वालियर।मध्य प्रदेश का चंबल इलाका एक समय बीहड़, बागी और डकैतों के नाम से जाना जाता था. लेकिन आज यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है. यह इलाका कभी बेटियों के लिए अभिशाप माना जाता था. यहां ऐसा दौर भी था कि बेटी के जन्म लेने पर लोगों के चेहरे पर दुखों का पहाड़ टूट जाता था. लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. अब चंबल की बेटियां अलग-अलग क्षेत्र में देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नाम रोशन कर रही हैं. यहां अब बेटियों को बड़े गर्व से पाला जाता है. उन्हें उच्च स्तर की शिक्षा दिलाई जाती है. ऐसी ही चंबल की बेटी है नंदिनी अग्रवाल. नंदनी ने विश्व की सबसे युवा महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट होने का खिताब गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है.Chambal Girl World Record
सीए एग्जाम में ऑल इंडिया रैंक 1 :नंदिनी अग्रवाल की प्रारंभिक परीक्षा चंबल के मुरैना जिले में हुई. इन्होंने साल 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. नंदिनी के पिता नरेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत करते हुए बताया कि नंदिनी ने गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड की टीम से संपर्क किया. उसके बाद टीम ने नंदिनी से बातचीत की और बाद में जांच हड़ताल करने के बाद गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने नंदिनी को यह प्रमाण पत्र जारी किया. फिलहाल नंदनी मुंबई में सिंगापुर की एक कंपनी में 35 लाख सालाना के पैकेज पर काम कर रही हैं. नंदिनी के पिता नरेश अग्रवाल पैसे से वकील है और इनकी मां हाउस वाइफ हैं. वह दो भाई-बहन हैं. इनके भाई का नाम सचिन अग्रवाल है. सचिन ने भी वर्ष 2021 में सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया 18 वीं रैंक हासिल की थी.