ग्वालियर।ग्वालियर नगर निगम एक बार फिर विवादित कंपनी इको ग्रीन कंपनी को सफाई का काम देने की तैयारी में है. छह महीने पहले नगर निगम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही चाइना बेस्ड इको ग्रीन कंपनी को टर्मिनेट कर दिया गया था. अब इस फैसले का विपक्षी दलों सहित अन्य लोगों ने विरोध किया है.
विवादित इको ग्रीन कंपनी को कचरा प्रबंधन का कार्य सौंपने की तैयारी में निगम
छह महीने पहले नगर निगम की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही चाइना बेस्ड इको ग्रीन कंपनी को टर्मिनेट करने के बाद, एक बार फिर नगर निगम प्रशासन इसी विवादित कंपनी को दोबारा सफाई का कार्य देने की तैयारी में है.
शहर की सफाई व्यवस्था इन दिनों बदहाल स्थिति में पहुंच गई है. इको ग्रीन कंपनी के टर्मिनेशन के बाद नगर निगम द्वारा साफ सफाई का काम किया जाना था. लेकिन निगम उसमें सफल नहीं रहा. लिहाजा सार्वजनिक तौर पर निवेदाएं आमंत्रित करने की बजाय एक बार फिर निगम इको ग्रीन कंपनी को यह काम सौंपने की मूड में है. निगम प्रशासन का कहना है कि नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. लेकिन उसमें कुछ समय लगेगा, इसलिए फिलहाल इको ग्रीन कंपनी से काम लेने पर विचार किया जा रहा है.
खास बात यह है कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी गंदगी को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने कलेक्टर और निगम कमिश्नर के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया था. तब अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश, अधीनस्थ कर्मचारियों को दिए थे. लेकिन शहर की साफ-सफाई में सुधार नहीं हुआ. इससे जनप्रतिनिधियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.