ग्वालियर। राजस्थान से निकलने के बाद अब मध्य प्रदेश में लंपी वायरस से हड़कंप मचा हुआ है. ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस लगातार गायों को अपनी चपेट में ले रहा है, इसी को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. ग्वालियर चंबल अंचल के 200 से अधिक ऐसे गांव हैं, जिनमें लंपी वायरस का प्रकोप पूरी तरह फैल चुका है. इसके साथ ही 200 से अधिक गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गई हैं. ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर अब पशु चिकित्सा विभाग ने टीमें गठित कर दी है, जो अलग-अलग इलाकों में जाकर लंपी वायरस से ग्रसित गायों का इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही संबंधित जिले के कलेक्टर के लिए धारा 144 के तहत किसी भी जिले में पशु हाट बाजार और पशु मेले पर पूरी तरह रोक लगा दी है. पशु विभाग की टीम गांव-गांव जाकर लंपी वायरस को लेकर मुनादी कर रहा है. Gwalior Lumpy virus, Lumpy virus in Gwalior Chambal zone
लंपी वायरस पर शुरू हुई राजनीति: पशु चिकित्सा विभाग के सह संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेरिया का कहना है कि ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार लंपी वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट है, उन्होंने बताया कि ग्वालियर चंबल अंचल में लंपी वायरस की वजह से एक गाय की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब सबसे ज्यादा परेशानी उन गायों को है, जो सड़कों पर आवारा घूम रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा लंपी वायरस की चपेट में सड़कों पर घूमने वाली गाय आ रही हैं. इसको लेकर सभी को सूचना दी गई कि अगर किसी भी व्यक्ति को सड़क पर गायों में लंपी वायरस के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को सूचना करें. जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है.