मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में 22 से 24 मार्च तक के लिए लॉकडाउन, खाद्य और स्वास्थ्य सेवाएं रहेंगी जारी - कोरोना वायरस अलर्ट

कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच ग्वालियर जिला प्रशासन ने ग्वालियर में 22 मार्च से 24 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है.

Lockdown for three days in Gwalior
ग्वालियर में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन

By

Published : Mar 22, 2020, 9:36 AM IST

ग्वालियर।भारत में तेजी से अपने पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए आज देशभर में जनता कर्फ्यू लगाया गया है.जबलपुर के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है.ग्वालियर दूसरा ऐसा शहर होगा जहां जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है. बता दें जबलपुर को 2 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है, लेकिन ग्वालियर का जिला प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता.

ग्वालियर में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन

जिसके चलते मध्य प्रदेश के अंदर ग्वालियर में 22 मार्च से 24 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया है. इस दौरान शासकीय और अशासकीय संस्था में पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके साथ ही बस सेवाओं के संचालन को भी प्रतिबंधित किया गया है. वहीं आम जनता से अपील की गई है कि वह इस लॉकडाउन के दौरान किसी तरह से परेशान ना हो. क्योंकि इस दौरान दूध, फल, सब्जी, राशन, विद्युतीय और दवा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही कोरोना वायरस अलर्ट को देखते हुए जिले के सभी सीमाओं पर चेकिंग प्वाइंट बना दिए गए हैं. ग्वालियर जिले में प्रवेश के सभी 8 पॉइंट चयनित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details