आग की भेंट चढ़ी किराना दुकान, 10 लाख रुपए से अधिक के नुकसान की आशंका
ग्वालियर जिले की एक किराना दुकान में आग लगने से 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, दूसरे मामले में शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े के नजदीक शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डीएलएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है.
ग्वालियर में भीषण अग्निकांड
By
Published : Apr 1, 2023, 10:54 AM IST
|
Updated : Apr 1, 2023, 11:10 AM IST
आग की भेंट चढ़ी किराना दुकान
ग्वालियर। शहर के गौतम नगर में एक किराना दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है. इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का मानना है कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है. दूसरा मामला नकल प्रकरण से जुड़ा हुआ है. शहर के शासकीय गोरखी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डीएलएड परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी विशंभर जाटव मूल परीक्षार्थी भानु प्रताप के स्थान पर परीक्षा देता पकड़ाया है.
धुआं उठता देख मचा हड़कंप:आग लगने की घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र की है. किराना दुकान में बिजली के कुछ तार झूल रहे थे. संभवत इन्हीं में स्पार्किंग होने से दुकान में आग लगी थी, जिसमें किराने का सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. दुकान मालिक लाखन सिंह जाटव गुरुवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह पड़ोसियों ने उनकी दुकान से धुआं उठता देखा तब उन्हें सूचना दी. लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि सेकडों में दुकान में रखे सामान को अपनी आगोश में ले लिया.
जांच में जुटी पुलिस:जाटव ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. सूचना के बाद मौके पर दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. नगर निगम के अधिकारियों को दुकानदार लाखन सिंह जाटव ने बताया कि 10 लाख का सामान और फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. फिलहाल, थाटीपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया:ग्वालियर जिले में डीएलएड परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में तैनात पर्यवेक्षक जब फोटो से परीक्षार्थी का मिलान कर रहे थे, तब उन्हें दोनों में अंतर दिखा. पूछताछ करने पर परीक्षा देने आए विशंभर ने सच बता दिया. उसने बताया कि वह भानु प्रताप के स्थान पर डीएलएड की परीक्षा में शामिल होने आया है. इसके बाद केंद्राध्यक्ष ने कोतवाली पुलिस को सूचना भेजी. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने इस काम के लिए 500 रुपए लिए थे. फिलहाल, फर्जी परीक्षार्थी विशंभर जाटव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ परीक्षा अधिनियम एवं धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.