The Burning Truck: ग्वालियर में चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर ने कूदकर बचाई जान - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
ग्वालियर में झांसी हाईवे पर एक चलते ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. माना जा रहा है केबिन में लगे वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ और उसी के कारण आग भड़की.
चलते ट्रक में लगी आग
By
Published : Feb 25, 2023, 2:59 PM IST
|
Updated : Feb 25, 2023, 3:10 PM IST
चलते ट्रक में लगी आग
ग्वालियर।जिले के झांसी हाईवे पर बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी के पास शुक्रवार की रात एक ट्रक में अचानक आग लग गई (Fire in moving truck in Gwalior). ट्रक डबरा से आगरा की तरफ जा रहा था और उसमें रेलवे स्लीपर भरे हुए थे. आग की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया. घटना में किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर नहीं है.
रेलवे स्लीपर लेकर आगरा जा रहा था ट्रक: जानकारी के अनुसार, रेलवे स्लीपर को लेकर यह ट्रक आगरा जा रहा था. ट्रक जौरासी घाटी के नजदीक पहुंचा ही था कि केबिन में मौजूद वायरिंग में आग लगने से वहां धुआं भर गया. यह देख कर चालक और क्लीनर घबरा गए. उन्होंने ट्रक को हाईवे के डिवाइडर के किनारे रोका और किसी तरह उससे कूद कर अपनी जान बचाई. यह घटना बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी घाटी स्थित खच्चू बाबा की दरगाह के पास की है.
ड्राइवर एवं क्लीनर ने कूद कर बचाई जान: ट्रक के केबिन में धुएं का गुबार हो गया अचानक उसमें आग भी भड़क गई. देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया. आग लगते ही ड्राइवर एवं क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. घटना हाईवे की थी इसलिए वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी. पुलिस ने ग्वालियर आंतरी डबरा और टेकनपुर में स्थित फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी. बिलौआ थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि ''सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस के जवान और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. वे खुद भी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर ट्रैफिक को एक तरफ से बंद कराया गया''.
Also Read: आगजनी से जुड़ी इन खबरों पर भी डालें एक नजर
केबिन में लगे वायरिंग में हुआ शार्ट सर्किट: ट्रक में सीमेंट के स्लीपर भरे हुए थे जो डबरा की तरफ से शहर की ओर जा रहे थे. मौके पर तत्काल किसी के नहीं मिलने के कारण वाहन के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी. फिर भी ट्रक में आग कैसे लगी इसकी जांच प्रारंभ कर दी है. दमकल कर्मियों का मानना है कि ''केबिन में लगे वायरिंग में शार्ट सर्किट हुआ है उसी के कारण आग भड़की''. गनीमत यह रही कि आग के भड़कने से पहले ही उसमें मौजूद स्टाफ ने ट्रक से निकलने में अपनी भलाई समझी और अपनी जान बचा ली.