मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर आबकारी आयुक्त ने प्रदेश सरकार को भेजा उप दुकानें खोलने का प्रस्ताव - cabinet

ग्वालियर आबकारी आयुक्त ने नए साल के लिए शराब दुकानों का प्रस्ताव मंजूरी के लिए कैबिनेट को भेज दिया है. इस प्रस्ताव में डिफाल्टर लोगों को दूर रखने और अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए उप दुकानों का प्रस्ताव रखा गया है.

Gwalior Excise Headquarters sent proposal to cabinet
ग्वालियर आबकारी मुख्यालय ने कैबिनेट को भेजा प्रस्ताव

By

Published : Feb 20, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 10:44 PM IST

ग्वालियर। आबकारी आयुक्त कार्यालय ने ग्वालियर- चंबल संभाग में उप दुकान खोलने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजा है. ग्वालियर में 15 उप दुकानों के साथ पूरे प्रदेश में 320 उपदुकाने खोले जाने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके पीछे विभाग की सोच है कि, डिफाल्टर ठेकेदार इससे दूर रहेंगे और अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई जा सकेंगी. इसके लिए ठेकेदार को 7 फ़ीसदी अतिरिक्त एक्साइज टैक्स देना होगा.

विभाग के सहायक आयुक्त का कहना है कि, छोटे स्थानों पर 25 करोड़ के ग्रुप बनाए जाएंगे. वही बड़े स्थानों पर 75 करोड़ के ग्रुप बनाए जाएंगे. हालांकि मंत्रिमंडल के कई सदस्य नई पॉलिसी से बड़े ग्रुपों का एकाधिकार कायम हो जाने का अंदेशा जता रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें राजस्व मिलेगा और अवैध शराब की बिक्री रुकेगी.

Last Updated : Feb 20, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details