ग्वालियर। जिले में आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर गरीब बस्ती के डेरे पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से आबकारी टीम ने भारी मात्रा में कच्ची शराब और उसे बनाने में अन्य सामग्री को जब्त किया है. जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
आबकारी विभाग ने अवैध शराब के डेरे पर मारा छापा, लाखों की कच्ची शराब जब्त - ग्वालियर में कच्ची शराब जब्त
ग्वालियर में लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से बनाई गई शराब की तस्करी करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं. इसी बीच आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. जहां से आबकारी टीम ने 4 लाख की शराब जब्त की है.
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर के मोहनपुर गांव में कंजरो के डेरे पर अवैध तरीके से भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद मुखबिर की बताई जगह पर दबिश देकर 115 लीटर कच्ची,हाथ भट्टी शराब और 10 हजार लीटर गुड जहान और शराब बनाने में उपयोग की जानें वाली अन्य सामग्री बरामद की गई हैं.
बरामद की गई शराब की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. वहीं अबकारी विभाग की दबिश की सूचना लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए. ग्वालियर शहर में लॉकडाउन के दौरान शराब की डिमांड बढ़ने के कारण अवैध तरीके से बनाई गई शराब की तस्करी करने वाले फल-फूल रहे हैं.