मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या मां ऐसी भी होती है..नाबालिग बेटे के साथ मिलकर युवती के साथ शर्मनाक हरकत, सारी मर्यादाएं तोड़ी

Gwalior Crime against woman: ग्वालियर में एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर युवती के साथ घृणित काम किया. मां की जानकारी में लड़का उसके साथ रेप करता रहा. महिला ने युवती के नाम पर गोल्ड लोन के साथ आटो लोन भी ले लिया.

Gwalior Crime against woman
नाबालिग बेटे के साथ मिलकर युवती के साथ शर्मनाक हरकत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 5:20 PM IST

ग्वालियर।शहर की थाटीपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़के और उसकी मां के खिलाफ रेप, अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. खास बात यह है कि पीड़ित दलित युवती के नाम से मां-बेटे ने न सिर्फ गोल्ड लोन हासिल किया बल्कि एक स्कूटर भी फाइनेंस करवाया. जिसकी किस्त इस दलित युवती की सैलरी से कटती रही.

सैलरी बढ़वाने का झांसा :शिकायत के अनुसार आरोपी 17 साल के लड़के ने इस युवती को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लगभग 7 महीने तक दैहिक शोषण किया. दलित युवती विवेकानंद चौराहे के नजदीक स्थित एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करती थी. इसका ऑफिस थाटीपुर में है. यहां आरोपी महिला कविता यादव और उसका 17 साल का बेटा इस लड़की को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहे थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके नाम से 36 हजार रुपए का गोल्ड लोन एवं एक स्कूटर भी फाइनेंस करा लिया.

ALSO READ:

नाबालिग गिरफ्तार, मां फरार :रकम और वाहन को आरोपी इस्तेमाल कर रहे थे. चूंकि लोन युवती के नाम पर था. इसलिए वह किस्त भी चुका रही थी. इसके बाद भी युवती की सैलरी नहीं बढ़ी और आरोपियों की हरकतों में कोई सुधार नहीं आया. आरोपी उसे अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते रहे. इसके बाद परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग लड़के और उसकी मां के खिलाफ रेप, ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. नाबालिग लड़के की गिरफ्तारी हो गई है, जबकि उसकी मां अभी फरार है. इस मामले में एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि महिला की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details