ग्वालियर।शहर की थाटीपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़के और उसकी मां के खिलाफ रेप, अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. खास बात यह है कि पीड़ित दलित युवती के नाम से मां-बेटे ने न सिर्फ गोल्ड लोन हासिल किया बल्कि एक स्कूटर भी फाइनेंस करवाया. जिसकी किस्त इस दलित युवती की सैलरी से कटती रही.
सैलरी बढ़वाने का झांसा :शिकायत के अनुसार आरोपी 17 साल के लड़के ने इस युवती को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लगभग 7 महीने तक दैहिक शोषण किया. दलित युवती विवेकानंद चौराहे के नजदीक स्थित एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करती थी. इसका ऑफिस थाटीपुर में है. यहां आरोपी महिला कविता यादव और उसका 17 साल का बेटा इस लड़की को उसकी सैलरी बढ़वाने के नाम पर लंबे अरसे से ब्लैकमेल कर रहे थे. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके नाम से 36 हजार रुपए का गोल्ड लोन एवं एक स्कूटर भी फाइनेंस करा लिया.