ग्वालियर।शहर की कोतवाली थाना की पुलिस ने साल 2010 यानी 13 साल पुराने मामले में करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें शारदा विहार में रहने वाले प्रवेश अग्रवाल ने शनिवार को शिकायत कोतवाली थाने में दी थी, जिसमें उन्होंने बाला बाई के बाजार में रहने वाले जाहर सिंह, दौलत गंज में रहने वाले राम अग्रवाल एवं आदित्य अग्रवाल के खिलाफ जमीन संबंधी मामले में धोखाधड़ी का आवेदन दिया था.
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर किया केस दर्जः फरियादी प्रवेश अग्रवाल ने शिकायत में बताया, ''ग्वालियर के सुसेरा और मुरैना के उराहना में किसानों की जमीन को अपनी बताकर उनसे 3 किस्तों में दो करोड़ रुपये लिए थे. बाद में जमीन के बारे में पता चला कि वह जमीन जाहर सिंह आदित्य अग्रवाल और राम अग्रवाल की नहीं है. फरियादी प्रवेश अग्रवाल ने कई बार जमीन की रजिस्ट्री कराने अथवा अपने पैसे वापस लेने के लिए इन लोगों पर दबाव बनाया, लेकिन आरोपी हमेशा टालते रहे और बाद में जान से मारने की धमकी दी गई. इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी एवं जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है.