ग्वालियर।जिले के जनकगंज और इंदरगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मोटे महादेव मंदिर के सामने स्वर्णरेखा नाले में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी का आधा धड़ मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने नाले में धड़ तैरते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वर्णरेखा नाले से डेड बॉडी के आधे धड़ को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह किसकी डेड बॉडी का हिस्सा है और शरीर के अन्य हिस्से कहां फेके गए हैं.
पुलिस को नाले में मिला बॉडी का आधार धड़: पुलिस के अनुसार अब तक पुलिस को सिर्फ डेड बॉडी का धड़ ही मिल सका है. पुलिस बॉडी के अन्य पार्ट्स की तलाश में भी जुटी हुई है. इसके लिए स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी व्यक्ति की पहले बेरहमी से हत्या की गई है. उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इस तरह अलग-अलग हिस्सों में फेंका गया है. पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ सिर्फ इस धड़ के सिवा और कुछ नहीं लगा है. पुलिस के लिए इस डेड बॉडी के अन्य हिस्सों का पता लगाना भी बड़ी चुनौती है.