मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: स्वर्ण रेखा नाले में मिला अज्ञात व्यक्ति का आधा धड़, अंगों को अलग-अलग जगह पर फेंकने की आशंका - एमपी न्यूज

ग्वालियर में स्वर्ण रेखा नाले में अज्ञात व्यक्ति का आधा धड़ मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

Gwalior Crime News
एमपी क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 3:23 PM IST

ग्वालियर में मिला व्यक्ति का आधा धड़

ग्वालियर।जिले के जनकगंज और इंदरगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मोटे महादेव मंदिर के सामने स्वर्णरेखा नाले में किसी अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी का आधा धड़ मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने नाले में धड़ तैरते हुए देखा. इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वर्णरेखा नाले से डेड बॉडी के आधे धड़ को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही है. अब पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह किसकी डेड बॉडी का हिस्सा है और शरीर के अन्य हिस्से कहां फेके गए हैं.

पुलिस को नाले में मिला बॉडी का आधार धड़: पुलिस के अनुसार अब तक पुलिस को सिर्फ डेड बॉडी का धड़ ही मिल सका है. पुलिस बॉडी के अन्य पार्ट्स की तलाश में भी जुटी हुई है. इसके लिए स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. पुलिस को आशंका है कि किसी व्यक्ति की पहले बेरहमी से हत्या की गई है. उसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए इस तरह अलग-अलग हिस्सों में फेंका गया है. पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ सिर्फ इस धड़ के सिवा और कुछ नहीं लगा है. पुलिस के लिए इस डेड बॉडी के अन्य हिस्सों का पता लगाना भी बड़ी चुनौती है.

यहां पढ़ें...

शव के हिस्सों को अलग-अलग जगह पर फेंकने की आशंका: वहीं इस मामले को लेकर जनकगंज थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि "सूचना मिली थी कि स्वर्णरेखा नदी में यह किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की तो शव का आधा हिस्सा वहां पर पड़ा हुआ मिला. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस की टीम अब जांच में जुटी है कि यह अज्ञात शव किसका है. इसके पीछे का कारण क्या है. संभावना जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शरीर के अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग स्थान पर फेंका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details