ग्वालियर। आपने सुना है कि कोई मां अपनी मोहब्बत को छिपाने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर सकती है, ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन सच यही है. तीन साल के मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर को नहीं पता था कि जिस मां ने उसे 9 महीने पेट में पाला है. वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी. पुलिस कांस्टेबल पति की पत्नी के अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अनैतिक संबंध थे. इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के मासूम को फेंक कर मार डाला था.
मां को प्रेमी संग देखने की सजा: इस मासूम का कसूर इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में झूलते हुए देख लिया था. महिला को लगा कि उसका बेटा, पति को उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ बता देगा. इसी से घबराकर उसने अपने जिगर के टुकड़े को छत से फेंक दिया. दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई थी. उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल यही मानकर चल रहे थे कि दुर्घटना वश उसका बेटा छत से पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत की यही वजह रही होगी, लेकिन कहते हैं हत्या सिर चढ़कर बोलती है. कुछ दिन बाद ही महिला को डरावने सपने आने लगे और अपना बेटा उसे सपने में दिखाई देने लगा.