मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: कलयुगी मां की करतूत! आशिकी छिपाने हत्यारिन बनी महिला, अपने ही बेटे को छत से फेंक कर मार डाला - ग्वालियर क्राइम न्यूज

ग्वालियर में एक कलयुगी मां का कारनामा सामने आया है. जहां एक मां ने अपने ही बच्चे को छत से फेंक कर मौत के घाट उतार दिया. ग्वालियर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है.

Mother Killed her Child
मां ने बच्चे की हत्या की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST

कलयुगी मां की करतूत

ग्वालियर। आपने सुना है कि कोई मां अपनी मोहब्बत को छिपाने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर सकती है, ये बात सुनने में थोड़ी अजीब लग सकती है, लेकिन सच यही है. तीन साल के मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर को नहीं पता था कि जिस मां ने उसे 9 महीने पेट में पाला है. वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी. पुलिस कांस्टेबल पति की पत्नी के अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अनैतिक संबंध थे. इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के मासूम को फेंक कर मार डाला था.

मां को प्रेमी संग देखने की सजा: इस मासूम का कसूर इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में झूलते हुए देख लिया था. महिला को लगा कि उसका बेटा, पति को उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ बता देगा. इसी से घबराकर उसने अपने जिगर के टुकड़े को छत से फेंक दिया. दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आई थी. उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला, लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई. घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल यही मानकर चल रहे थे कि दुर्घटना वश उसका बेटा छत से पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत की यही वजह रही होगी, लेकिन कहते हैं हत्या सिर चढ़कर बोलती है. कुछ दिन बाद ही महिला को डरावने सपने आने लगे और अपना बेटा उसे सपने में दिखाई देने लगा.

ये भी पढ़ें...

आरोपी महिला ने खुद कबूला जुर्म:आखिरकार महिला ने अपने पाप को पति के सामने बयान किया. पति ने सब कुछ सहते हुए उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी अलग-अलग दिन की और आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को उस समय ही गिरफ्तार कर लिया. अब उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के समय उदय भी छत पर ही मौजूद था. 28 अप्रैल को प्लास्टिक के दुकान के उद्घाटन के सिलसिले में पति ने कई लोगों को बुलाया था. इनमें उदय इंदौलिया भी शामिल था. इस बीच सब की नजर बचाकर दोनों छत पर चले गए. जहां वे प्रेमालाप करने लगे. इसी दौरान मासूम भी छत पर अपनी मां के पीछे-पीछे पहुंच गया था. जिसे देख उसकी मां घबरा गई और उसने अपने ही बेटे को सिर्फ सबूत मिटाने की खातिर खत्म कर दिया.

Last Updated : Sep 4, 2023, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details