मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: लड़की से फोन पर बातचीत करने पर चली गोली, घायल हुई गाय, 3 गिरफ्तार, पढ़िए क्या है माजरा...

फोन पर लड़की से बातचीत पर दो पक्षों में गोली चल गई. इस घटना में घर के बाहर गाय को गोली लग गई. लोगों ने जानवर के डॉक्टर को बुलाकर गाय की पीठ से गोली निकलवाकर उसका इलाज करवाया. वहीं, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, यह घटना पनिहार थाना क्षेत्र की है.

Gwalior Panihar police station area
ग्वालियर पनिहार थाना क्षेत्र

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 6:50 PM IST

ग्वालियर एसपी राजेश चंदेल

ग्वालियर।जिले के पनिहार थाना क्षेत्र के पवा गांव में दो पड़ोसियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान गोली भी चली जो घर के बाहर बेजुबान गाय को लग गई. गाय का ऑपरेशन करके उसकी पीठ से गोली निकाली गई है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पड़ोसियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि एक परिवार की लड़की को दूसरे परिवार का लड़का फोन पर बात कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और यह विवाद इतना बढ़ गया कि वहां गोलियां चलने लगीं. ग्वालियर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति का नाम पूर्व डकैत रहे गुड्डा गुर्जर गिरोह से जुड़ा बताया गया है.

फोन पर लड़की से बातचीत पर विवाद: दरअसल, पवा गांव में रामबरन और राजेंद्र गुर्जर के घर आसपास में है. रामबरन गुर्जर की लड़की से राजेंद्र गुर्जर के लड़के द्वारा फोन पर बात करने को लेकर विवाद शुरू हुआ था. यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ गया और इसमें परिवार के अन्य लोग भी कूद पड़े. घटना बुधवार रात की बताई गई है. पड़ोसियों के बीच गोली चलने से अन्य लोग छिप गए, लेकिन राजेंद्र गुर्जर की गाय बाहर खड़ी चारा खा रही थी, उसको एक गोली लग गई. दर्द से तड़प रही गाय का मौके पर ही वेटरनरी डॉक्टर की मौजूदगी में ऑपरेशन कराया गया. उसके शरीर में फंसी गोली को निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें बंटी राजेंद्र, अवतार सिंह, जितेंद्र और रामबरन बताए गए हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

चार आरोपी गिरफ्तार: वहीं, इस पूरे मामले में एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि "ये दोनों पक्ष गुर्जर समाज के हैं. दोनों का घर आस-पास है. इनका विवाद हुआ तो गोली चली. घर के बाहर गाय को गोली लग गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की की फोन पर किसी लड़के से बातचीत चल रही थी तभी दो पक्षों में विवाद हो गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details