ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, डबरा थाना इलाके में रहने वाले युवक व उसके दोस्त का एक ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण दोस्त ने युवक को बुलाया और दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक के दोस्त अंश को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस को आरोपी ने बताया है कि वह युवक की हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों में ले गया. वहां पर उसके शव को जला दिया और दूसरे दिन उसकी अस्थियों को नाले में बहा दिया. मृतक युवक पिछले 3 दिन से लापता था.
मोबाइल की लोकेशन से हुआ खुलासाःबता दें डबरा थाना इलाके में रहने वाला व्यापारी का इकलौता बेटा 25 वर्षीय सागर शिवहरे बीते शनिवार को घर पर पार्टी में जाने के लिए कहकर निकला था. शाम के बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ था. उसके बाद लगभग 7:30 बजे युवक चिराग के मोबाइल से पिता को मैसेज आया कि मैं एक घंटे में घर आ रहा हूं, लेकिन उसके बावजूद वो रात 12 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन थाने पहुंचे और उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. युवक का इंतजार करते रात बीत गई, जब सुबह हुई तो परिजन फिर थाने पहुंचे और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया, ''युवक के मोबाइल को जब ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन शहर में बताई गई. वहीं, रात में मृतक चिराग और उसके दोस्त अंश के मोबाइल की लोकेशन एक साथ पाई गई तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ.