मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Gwalior Youth Murder Case: आशिकी में दोस्त बना हत्यारा, गर्लफ्रेंड के चक्कर में फ्रेंड की कर दी हत्या, अंतिम संस्कार कर अस्थियां नाले में बहाई - गर्लफ्रेंड के चक्कर में फ्रेंड की कर दी हत्या

डबरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक व उसके दोस्त का एक ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके कारण युवक ने दोस्त को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक कदम उठा लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Gwalior Youth Murder Case
गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवक ने फ्रेंड की कर दी हत्या

By

Published : Jul 10, 2023, 9:05 PM IST

गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवक ने फ्रेंड की कर दी हत्या

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, डबरा थाना इलाके में रहने वाले युवक व उसके दोस्त का एक ही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण दोस्त ने युवक को बुलाया और दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक के दोस्त अंश को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस को आरोपी ने बताया है कि वह युवक की हत्या के बाद उसके शव को झाड़ियों में ले गया. वहां पर उसके शव को जला दिया और दूसरे दिन उसकी अस्थियों को नाले में बहा दिया. मृतक युवक पिछले 3 दिन से लापता था.

मोबाइल की लोकेशन से हुआ खुलासाःबता दें डबरा थाना इलाके में रहने वाला व्यापारी का इकलौता बेटा 25 वर्षीय सागर शिवहरे बीते शनिवार को घर पर पार्टी में जाने के लिए कहकर निकला था. शाम के बाद जब वह घर पर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन उसका कॉल रिसीव नहीं हुआ था. उसके बाद लगभग 7:30 बजे युवक चिराग के मोबाइल से पिता को मैसेज आया कि मैं एक घंटे में घर आ रहा हूं, लेकिन उसके बावजूद वो रात 12 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन थाने पहुंचे और उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी. युवक का इंतजार करते रात बीत गई, जब सुबह हुई तो परिजन फिर थाने पहुंचे और पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया, ''युवक के मोबाइल को जब ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन शहर में बताई गई. वहीं, रात में मृतक चिराग और उसके दोस्त अंश के मोबाइल की लोकेशन एक साथ पाई गई तो पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ.

गर्लफ्रेंड को लेकर घटना को दिया अंजामःपुलिस ने बताया, ''आरोपी अंश जादौन और मृतक चिराग दोनों की एक ही गर्लफ्रेंड थी. इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. कुछ दिन बाद जब इस बात की जानकारी मृतक युवक चिराग को हुई तो उसने यह बात अंश को बताई. उसके बाद 8 जुलाई को अंश जादौन ने चिराग को व्हाट्सएप कॉल किया और सबूत दिखाने के लिए उसने अपने रूम पर बुलाया. चिराग जब उसके कमरे पर पहुंचा तो उसने अपने चचेरे भाई के साथ चिराग का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अंश ने हत्या करने के बाद चिराग के शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लान किया. आरोपी अंश ने शव को जलाने के लिए उपलों का इंतजाम किया और उसके बाद रात में चिराग के शव को गाड़ी में डालकर झाड़ियों में पहुंचा, जहां आरोपी ने उपलों के ऊपर शव को रख आग लगा दी. उसके बाद दूसरे दिन आरोपी वहां पहुंचा और अस्थियों को इकट्ठा कर नाले में बहा दिया ताकि किसी को सबूत न मिले. इस बात की जानकारी युवती को भी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :-

अवशेषों का कराया जा रहा DNA टेस्टःवहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा, ''युवक के हत्या के मामले में उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और शेष अवशेषों का DNA टेस्ट कराया जा रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details