ग्वालियर।शहर के झांसी रोड थाने की पुलिस ने एक पिता और उसके दो बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है, जिन पर 34 लाख से ज्यादा की ठगी करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि "पिता-पुत्र की करतूत समाचार पत्रों में उनके काले कारनामे छपने के बाद शिकायतकर्ताओं की संख्या और बढ़ सकती है."
जानिए पूरा मामला:झांसी रोड थाना क्षेत्र के हरिशंकर पुरम में गोपाला टावर में शोभित भामरी उसका भाई सचिन एवं पिता राजेंद्र भामरी रहते थे. साल 2015 में शोभित ने अपने बचपन के दोस्त धर्मेंद्र कुशवाह को बताया था कि उसका भाई सचिन जिओ मार्ट में बड़ा अधिकारी है और वह उसे भी जिओमार्ट का आउटलेट खुलवा देगा. इस व्यवसाय में वह भी उनके साथ पार्टनर हो जाएगा, उसकी बातों में आकर धर्मेंद्र कुशवाहा नामक कोचिंग संचालक कुशवाह ने शोभित भामरी को 5 लाख रुपए दे दिए. जब व्यवसाय के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो धर्मेंद्र ने शोभित से अपने पैसे वापिस मांगे, लेकिन पहले तो वह बात टालता रहा और बाद में गायब हो गया.