ग्वालियर। क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बेचने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने बदमाशों के पास से 6 पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अवैध हथियार बेचने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद - एमपी न्यूज
क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार बेचने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच को मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की है.
क्राइम ब्रांच को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि दो युवक खंडवा से हथियार बेचने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजेश सोलंकी, सुरेश तोमर खरगोन का और रामअवतार धाकड़ मुरैना का रहने वाला है.
टीम का कहना है कि आरोपी खंडवा और खरगोन से हथियार लाते थे. जिसे वे ग्वालियर-चंबल अंचल के जिलों में 2000-2500 रुपए में बेचते थे. आरोपी रामअवतार राजेश और सुरेश से अवैध हथियार की डीलिंग कराता था. उसके खिलाफ मुरैना में भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिससे और खुलासे होने की संभावना है.