ग्वालियर/पन्ना।इन दिनों शिवराज सरकार प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल रही है, यात्रा है तो सरकारी लेकिन इनके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता अपना चुनावी माहौल बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क और रैलियां आदि निकाल रहे हैं. इसका एक वीडियो विगत दिवस से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है (Sanjay Mishra Video Viral), इसमें एक सभा को संबोधित करते हुए पन्ना के कलेक्टर संजय मिश्रा यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि "यह सरकार 25 साल रहनी चाहिए, आम जनता किसी के बहकावे में न आए. यह आज़ादी का अमृतकाल चल रहा है". मिश्रा का यह वीडियो अमानगंज का बताया गया है जहां विकास यात्रा के समापन के समय आयोजित आमसभा के मंच पर पहुंचकर कलेक्टर संजय मिश्रा ने यह भाषण दिया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
MP Sagar मंत्री गोविंद सिंह के सामने ही CM शिवराज से मंत्री पद से हटाने की मांग करने लगे कांग्रेसी
अनुशासनहीन व्यक्ति को कलेक्टर बनाे रखना संविधान के खिलाफ: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पन्ना कलेक्टर पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ''वह जनता, कर्मचारियों और अधिकारियों को खुले आम निर्देश दे रहे हैं कि बीजेपी की सरकार 25 वर्ष तक बनाये रखने के लिए काम करें. ऐसे अनुशासनहीन व्यक्ति को कलेक्टर बनाकर रखना संविधान के खिलाफ है''. डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें हटाने को लेकर और इनके खिलाफ एमपी उच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की थी, लेकिन सरकार हाईकोर्ट के आदेश की भी धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि संजय मिश्रा को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त किया जाए.