मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना कलेक्टर संजय मिश्रा लड़ लें बीजेपी से चुनाव...हैसियत पता चल जाएगी-गोविंद सिंह - mp hindi news

पन्ना के कलेक्टर संजय मिश्रा द्वारा विकास यात्रा के दौरान आमसभा में दिए गए विवादित भाषण पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कलेक्टर ने अपने भाषण में लोगों से 25 साल तक बीजेपी की सरकार बनाये रखने और किसी के बहकावे में न आने का आह्वान किया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि संविधान के खिलाफ बोलने और असंवैधानिक कार्यों में लिप्त को गिरफ्तार किया जाना चाहिये (Govind Singh target Panna Collector), उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

congress leader govind singh on panna collector
गोविंद सिंह का पन्ना कलेक्टर पर तंज

By

Published : Feb 10, 2023, 1:33 PM IST

गोविंद सिंह का पन्ना कलेक्टर पर तंज

ग्वालियर/पन्ना।इन दिनों शिवराज सरकार प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाल रही है, यात्रा है तो सरकारी लेकिन इनके जरिए बीजेपी कार्यकर्ता अपना चुनावी माहौल बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क और रैलियां आदि निकाल रहे हैं. इसका एक वीडियो विगत दिवस से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है (Sanjay Mishra Video Viral), इसमें एक सभा को संबोधित करते हुए पन्ना के कलेक्टर संजय मिश्रा यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि "यह सरकार 25 साल रहनी चाहिए, आम जनता किसी के बहकावे में न आए. यह आज़ादी का अमृतकाल चल रहा है". मिश्रा का यह वीडियो अमानगंज का बताया गया है जहां विकास यात्रा के समापन के समय आयोजित आमसभा के मंच पर पहुंचकर कलेक्टर संजय मिश्रा ने यह भाषण दिया. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कलेक्टर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

MP Sagar मंत्री गोविंद सिंह के सामने ही CM शिवराज से मंत्री पद से हटाने की मांग करने लगे कांग्रेसी

अनुशासनहीन व्यक्ति को कलेक्टर बनाे रखना संविधान के खिलाफ: नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने पन्ना कलेक्टर पर बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ''वह जनता, कर्मचारियों और अधिकारियों को खुले आम निर्देश दे रहे हैं कि बीजेपी की सरकार 25 वर्ष तक बनाये रखने के लिए काम करें. ऐसे अनुशासनहीन व्यक्ति को कलेक्टर बनाकर रखना संविधान के खिलाफ है''. डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें हटाने को लेकर और इनके खिलाफ एमपी उच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की थी, लेकिन सरकार हाईकोर्ट के आदेश की भी धज्जियां उड़ा रही है. उन्होंने कहा कि संजय मिश्रा को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त किया जाए.

राजनीति का शौक है तो इस्तीफा दें कलेक्टर: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'अगर संजय मिश्रा को राजनीति करने का इतना ही शौक है तो वे शासकीय सेवा छोड़कर बीजेपी का टिकट लेकर चुनाव लड़ें, तब उनको पता चल जाएगा कि उनकी हैसियत क्या है.''? गोविंग सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आने वाली है और वह इस प्रकार के अधिकारियों को ठीक करने का काम करेगी जो उन्होंने खुले आम संविधान के विरुद्ध, अपनी मर्यादा के विरुद्ध बयानवाजी करते हैं. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया जाना चाहिए.

महाकाल लोक पर बोले गोविंद सिंह, श्रेय लेने की राजनीति में शिवराज पारंगत, कमलनाथ ने रखी थी आधारशिला

पन्ना कलेक्टर भाजपा के एजेंट की तरह कर रहे काम:बता दें कि अमानगंज में विकास यात्रा के दौरान पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कलेक्टर संजय कुमार के बोल बिगड़ते दिखाई दे रहे हैं. विकास यात्रा के दौरान पन्ना कलेक्टर कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए कलेक्टर के खिलाफ आंदोलन करने और उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है. पीसीसी मेंबर श्रीकांत दीक्षित ने कहा कि ''कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने पद की गरिमा गिराई है और वे भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं''.

ABOUT THE AUTHOR

...view details