चंबल में कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, पूर्व विधायक और पूर्व जनपद अध्यक्ष ने ज्वाइन की बीजेपी, सिंधिया ने दिलाई सदस्यता - पूर्व विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
Big Shock to Congress in Chambal: लोकसभा चुनाव से पहले चंबल अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई और पूर्व जनपद अध्यक्ष ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने बीजेपी ज्वाइन की
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका मिला है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व जनपद अध्यक्ष ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इसके साथ ही शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंह रावत ने भी बीजेपी ज्वाइन की.
सिंधिया ने दिलाई सदस्यता
मुरैना विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई और शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंह रावत को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदस्यता दिलाई. इन दोनों नेताओं को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दिल्ली में अपने मंत्रालय में बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
शिवपुरी के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंह रावत बीजेपी में शामिल
सिंधिया के कट्टर समर्थक हैं मावई
कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे तो वह सिंधिया के साथ नहीं आए थे और उसके बाद उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन साल 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया और उसके बाद से वे लगातार नाराज चल रहे थे.यही कारण है कि अब पूर्व विधायक राकेश मावई ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है.
शिवपुरी जिले के पूर्व जनपद अध्यक्ष पारस सिंह रावत ने भी कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. लोकसभा का चुनाव नजदीक है ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल से कांग्रेस के जितने भी कद्दावर नेता हैं वह धीरे-धीरे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मतलब कांग्रेस अब इस अंचल में धीरे-धीरे बहुत कमजोर होती जा रही है.